प्रोफेशनल YouTube Channel कैसे बनाएं? (How To Create YouTube Channel in Hindi 2023 Step-by-Step Full Guide)

How To Create YouTube Channel in Hindi: हेल्लो दोस्तों , आज के इस लेख में आपका स्वागत है दोस्तों आज के इस लेख में हम लोग जानेंगे की हम अपना खुद का YouTube Channel कैसे बनाएं? प्रोफेशनल YouTube Channel कैसे बनाएं?

YouTube दुनिया का सबसे बड़ा और लोकप्रिय Video Sharing Plateform है जिसपर आप बिलकुल Free में YouTube Channel  बनाकर उस पर अपना Video Upload कर सकते हैं , इसका खास बात ये है कि इसमें आप अपना Videos डाल कर पैसा भी कमा सकते हैं | 

आज YouTube में करीब Billion से भी ज्यादा Users जुड़े हुए हैं या यूँ कहे की दुनिया के एक तिहाई आबादी YouTube को Use करते हैं | इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि YouTube दुनिया भर में कितना Popular है | 

आज के समय लगभग सभी SmartPhone Users YouTube का इस्तेमाल जरूर करते हैं ऐसे में आप लोगों के मन ये सवाल जरूर आता होगा कि YouTube Channel कैसे बनाया जाता है ?

आज YouTube न केवल दुनिया का सबसे बड़ा Video Sharing Plateform है बल्कि ये अभी दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा Search Engine भी है, क्योंकि जरा सोचिये की हमलोग को जब भी कुछ search करने की जरुरत होती है तो कहाँ पे Search करते हैं आपका जवाब Google के बाद YouTube ही होगा | 

ऐसे में यदि आपके पास किसी विषय में जानकारी है और उसे आप दुसरे के साथ share करना चाहते हैं तो आप अपना एक YouTube Channel बनाकर उसपर शेयर कर सकते हैं | 

यदि आप एक Professional YouTube channel बनाना चाहते हैं जिससे आप भी Online पैसा कमा सकें तो आज मैं आपको YouTube channel kaise banayenge और YouTube Par Account Banane ka Tarika बताने वाले हैं | 

तो दोस्तों बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि कैसे आप अपने लिए एक YouTube Channel बना सकते हैं और उससे पैसा कमा सकते हैं |  आपको इस पोस्ट में पूरी Details में step-by-step दी जाएगी जिससे आपको किसी भी प्रकार का Doubt न रहें | 

Table of Contents

Youtube क्या है?

YouTube एक पारकर का Video Sharing Website है जिसमें आप Free में Video देख सकते हैं और यदि चाहे तो आप अपना Video भी Upload कर सकते हैं | YouTube आज के समय में सबसे Popular social networking site है जिसमें करीब 6 Billion घंटे का WatchTime हर एक महीने में आता है | 

YouTube Google का ही एक Product है जिसे Google ने 2006 में ख़रीदा था | 

यह एक ऐसी Video Sharing Website है जिसमे Users को Videos देखने में बहुत आसानी होती है उसके साथ-साथ user अपना Video Upload भी कर सकते हैं |  इस Video Sharing Website को आप हर तरह के Device में Access कर सकते हैं जैसे- PCs , Laptop , Tablets और Mobile आदि | 

YouTube Channel क्या है 

YouTube में जो भी Video को देखते हैं वो सभी Videos किसी न किसी Channels की होती है, वही Channels को YouTube Channel कहते हैं | 

 YouTube में Videos अपलोड करने के लिए आपको एक Account बनाना होता है जिसे YouTube Channel कहते हैं | 

YouTube Channel के लिए जो भी व्यक्ति Videos को Create करते हैं उन्हें YouTubers कहते हैं | YouTube Channel बनाने के लिए आपको कोई पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं होती है क्योंकि ये बिलकुल Free है | इसके लिए आपको एक Google Account की जरुरत होती है | जिसके मदद से आप YouTube Channel बनाते हैं | 

यदि आप अपना Google Account बनाना चाहते हैं तो इसे पढ़ें –

  • गूगल अकाउंट क्या है? 2023 में गूगल अकाउंट कैसे बनाये पूरी जानकारी हिंदी में

YouTube Channel Kaise Banaye in Hindi 2023

How To Create YouTube Channel in Hindi
How To Create YouTube Channel in Hindi

यदि आप भी अपना खुद का YouTube Channel बनाना चाहते हैं तो आपको आगे के इस Steps को Follow करना होगा | 

Mobile se YouTube Channel kaise banaye in hindi 2023

Steps बताने से पहले दोस्तों मैं आपको बता दूँ कि YouTube Channel आप अपने Mobile या Computer दोनों से बना सकते हैं अगर आपके पास Mobile या Computer है तो हमारे द्वारा बताए गए Steps को Follow करें |

Jio Phone me YouTube Channel kaise banaye in hindi 2023

यदि आप अपना YouTube Channel Jio Phone में बनाना चाहते हैं तो भी आपको यही Steps को Follow करने होंगे | 

Steps 1. YouTube का Official Website को open करें 

सबसे पहले आप YouTube की Official Website YouTube.com पर चलें जाएँ या अपने Mobile या Computer पे Search करें www.YouTube.com.

Steps 2. Account से Login करें 

YouTube की Website open करने के बाद , वहीं ऊपर के दाहिने तरफ में आपको Sign-in का बटन दिखेगा आपको वहां पर Click करके अपने Gmail ID Login करना है | 

Steps 3. Tap करें अपने Channel पर 

Login होने के बाद दायीं तरफ आपको अपने Gmail ID में लगी Image दिखाई देगी आपको वहां पर Click करना है | 

How To Create YouTube Channel in Hindi
How To Create YouTube Channel in Hindi

Click करने के बाद आपके सामने विकल्प खुल जायेंगे जहाँ आपको “Create a Channel” पर Click करना है | 

Steps 4. Choose Your Channel Name 

आपके सामने “Your Creator Journey Begins” का एक Window खुल जायेगा, जहाँ आपको Get Started बटन पर क्लिक करना होगा | 

How To Create YouTube Channel in Hindi
How To Create YouTube Channel in Hindi

इसके बाद आपको अगले Screen पर “Use Your Name” और “Use a Custom Name” का दो Option आएगा |

अगर आपको अपने Gmail ID में save Name से Channel बनाना है तो पहला Option चुने और यदि नया नाम चुनना है तो Second option का चुनाव करें |

YouTube Channel Name का चुनाव करते वक्त ध्यान रखने वाली बात –

  • ऐसा चैनल नाम चुने जो याद रखने में आसानी हो 
  • ध्यान दे की Channel नाम ज्यादा बड़ा न रखें 
  • अपना Channel Name हमेशा Unique रखनी चाहिए 
  • आपका Channel जिस Category का है आप उसी से सम्बंधित नाम रखें तो ज्यादा बेहतर होगा |

Steps 5. Upload a Profile Picture 

YouTube Channel का Name सेट करने के बाद आपको Create बटन पर Click करना है, जैसे ही आप Create बटन पर Click करते हैं आपका Channel बनाकर तैयार हो जाता है  अब आपको अपना Profile Picture Upload करना होता है | जहाँ आप अपने पसंद से Profile Picture को सेट कर सकते हैं |

How To Make YouTube Channel in 2020 Step-by-Step Full Guide in hindi Profile Picture के साथ-साथ आपको Channel Description , Social Media Link और Website Link भी Add करना होता है |

ये सब डालने के बाद आपको “Save And Continue” के बटन पर Click करना होता है |

Steps 6. अपना Channel Customize करें 

How To Create YouTube Channel in Hindi
How To Create YouTube Channel in Hindi

अब आपका Channel बनकर तैयार है | यदि आपको अपना Channel आकर्षक बनाना है तो आपको “Customize Channel” पर Click करना होता है |

यहाँ पर आपको बहुत सारा Option मिल जायेंगे जिसका उपयोग करके आप अपने Channel को आकर्षक बना कर प्रोफेशनल Youtube Channel बना सकते हैं |

Professional Youtube Channel कैसे बनाया जाता है?

इस प्रकार आप ऊपर बताए गए Steps को Follow करके अपना खुद का YouTube Channel बना सकते हैं जिसमे आपको मुश्किल से 5 मिनट ही लगते हैं |अब हम लोग जानेंगे कि अपने Channel को Professional कैसे बनाएं | 

जब आपको अपना Professional YouTube Channel बनाना होता है तो इसके लिए कुछ दूसरी चीजों का ध्यान रखना होता है जैसे-

1. YouTube Channel Logo 

आपको अपने चैनल नाम के अनुसार अपना एक Logo बनाना होता है , यदि आप Logo बनाना नहीं जानते हैं तो इसके विषय में Internet/YouTube में खोज सकते हैं जहाँ आपको कई Website या Apps मिल जायेगा जो Logo बनाने में आपकी मदद करेगी | 

2. YouTube Channel Art 

कब भी कोई व्यक्ति आपके YouTube Channel को देखेगा तो सबसे पहले उसे आपकी Channel की channel Art ही दिखेगा | इसलिए आपको अपने Channel को आकर्षित बनाने के लिए Channel Art जरूर बनाना चाहिए | Channel art आप अपने Desktop/LapTop में Paint की सहायता से बना सकते हैं | Channel Art का Size 2560 px X 1440 px होता है | 

3. Create Channel Intro 

एक Professional YouTube Channel बनाने के लिए आपको अपने Channel का Intro बनाना होता है | Intro में आपके Channel का नाम और Logo दोनों होता है जिसे आप हर Video में इस्तेमाल करते हैं | आप Intro बनाते वक्त ध्यान रखें की ये ज्यादा बड़ा नहीं होनी चाहिए | 

4.YouTube Channel का About Section 

एक Professional YouTube Channel में उसका About Section बहुत जरुरी होता है जैसे कि Blog के लिए भी About Section बहुत जरुरी होता है | इसमें आप अपने Channel के बारे में बताते हैं कि आप किस प्रकार का कंटेंट/वीडियो बनाते हैं | साथ में आप अपने विषय में कुछ जानकारियां भी देते हैं | 

Also Read: VPN क्या है ? इसका इस्तेमाल कैसे करें?

5. अन्य Links 

अपने YouTube Channel में अपने Social Media जैसे – Facebook,Twitter और Instagram और उसके साथ-साथ अपने Blog/Website का लिंक जरूर लगा दें | जिससे आपके Website को भी यहाँ से Traffic मिले | 

6. Create YouTube Playlist  

यदि आप किसी भी Topic पे सीरीज बनाते हैं तो आप उसके PlayList जरुर बनाये जिससे की आपके Viewers को किसी Topic पे वीडियो देखने में आसानी हो | इससे आपके YouTube Videos में Views बढ़ेंगे | 

यदि Tutorial Type Video बनाते हैं तो उसके लिए Playlist बहुत जरुरी होता है | 

FAQ : How To Create YouTube Channel in Hindi

1. यूट्यूब चैनल बनाने में कितना खर्च आता है?

Ans. यूट्यूब चैनल आप बिल्कुल फ्री में बना सकते हैं। शुरू करने के लिए आपको केवल एक Google Account की जरुरत होती है।

2. क्या मुझे आरंभ करने के लिए महंगे उपकरण की आवश्यकता है?

Ans. नहीं, आप स्मार्टफोन जैसे बुनियादी उपकरण से शुरुआत कर सकते हैं और जैसे-जैसे आपका चैनल बढ़ता है, धीरे-धीरे बेहतर गियर में निवेश कर सकते हैं।

3. क्या मैं तुरंत अपने चैनल से कमाई कर सकता हूँ?

Ans. पात्रता मानदंडों को पूरा करने के बाद आप यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसमें पिछले 12 महीनों में 1,000 Subscribers और 4,000 Hours Watch Time  शामिल हैं।

4. मुझे कितनी बार वीडियो अपलोड करना चाहिए?

Ans. consistency  important है, लेकिन frequency आपके शेड्यूल पर निर्भर करती है। एक manageable पोस्टिंग शेड्यूल से शुरुआत करें और उस पर कायम रहें।

5. क्या मैं अपने वीडियो में कॉपीराइट संगीत का उपयोग कर सकता हूँ?

Ans. बिना अनुमति के कॉपीराइट संगीत का उपयोग करने पर कॉपीराइट स्ट्राइक हो सकती है। रॉयल्टी-मुक्त संगीत का उपयोग करना या उचित लाइसेंस प्राप्त करना अधिक सुरक्षित है।

6. मैं अपना सब्सक्राइबर कैसे बढ़ा सकता हूँ?

Ans. अपने दर्शकों के साथ जुड़े, अन्य YouTubers के साथ सहयोग करें और अधिक सब्सक्राइबर को आकर्षित करने के लिए सोशल मीडिया पर अपने चैनल का प्रचार करें।

निष्कर्ष : YouTube Channel कैसे बनाएं 

तो दोस्तों आज के इस लेख में हम लोग प्रोफेशनल Youtube Channel बनाने सीखें हैं दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको ये लेख प्रोफेशनल Youtube Channel कैसे बनाएं पसंद आई होगी | यदि आपके मन में YouTube Channel बनाने को लेकर कोई सवाल है या इसके रिलेटेड कोई सुझाव है तो हमें जरूर Comment करके बताये | आपके सुझाव से ही हम अपनी गलतियों को सुधार कर सकेंगे | 

दोस्तों इस पोस्ट को अपने दोस्तों और अपने Social Media में जरूर शेयर करें और हमें ऐसे ही Support करते रहें | 

इस पोस्ट को अंत तक पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !  

Leave a Comment